उत्तर प्रदेश

आग बुझाते समय वृद्धा की जलकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से भड़की थी आग पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 अप्रैल 2024 #बिधून,औरैया। एक मकान के घेर के ऊपर से निकली विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से वहां रखे ईंधन व चारे फूस में भड़की आग बुझाते समय आग की चपेट में आकर वृद्धा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से मृतक वृद्धा के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर सीओ के साथ पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। . प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर निवासी लगभग 82 वर्षीय वृद्धा राजकुवंर पत्नी स्वर्गीय बलबीर सिंह सेंगर शनिवार को गांव के बाहर बने अपने मकान के घेर में मौजूद थी तभी लगभग 11:00 बजे घेर के ऊपर से निकली विद्युत लाइन से निकली चिंगारी वहां पर रखे ईंधन वह पशुओं के चारे पर गिरने से वहां भीषण आग भड़क उठी जिस पर उक्त वृद्धा द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया तभी वह किसी तरह आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से जल गई और उनकी मौत हो गई। घटना के समय उनकी पुत्रवधू व पुत्र गांव के अंदर स्थित पुराने मकान में मौजूद थे वहां पर वृद्धा अकेली थी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह कोतवाल श्रीकेश भारती निरीक्षक अपराध भूपेंद्र सिंह चौहान कुदरकोट थाना प्रभारी पूजा सोलंकी सिपाही विजय पाल सिंह व रोहित सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड भी बुला ली गई तथा फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद वहां पर लगी भीषण आग पर काबू पाया गया। घटना के समय मृतका का पुत्र रणवीर सिंह भी वहां मौजूद नहीं था मां के मौत की जानकारी मिलने पर उसका भी रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर और मृतक वृद्धा के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि निकली विद्युत लाइन की चिंगारी से आग लगना प्रतीत होता है वहीं मृतक वृद्धा अर्थराइटिस की बीमारी से पीड़ित थी। आग बुझाते समय आग की चपेट में आकर मौत हुई है उसके परिजन भी घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button