पानी के विवाद को लेकर दबंगो के द्वारा जानलेवा हमला होने से पीड़ित मोनू कठेरिया जूझ रहा आखरी सांसो पर

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात थाना भोगनीपुर के अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर गांव का मामला । शराब पीकर रात में हुआ खूनी संघर्ष। मोनू कठेरिया पुत्र श्रीराम कठेरिया के साथ गांव के दबंग लोगों ने छोटे लाल पुत्र मैकू लाल, बिनोद पुत्र मैकू लाल, दीपू पुत्र छोटे लाल ने धारदार चाकू मारकर घायल कर जान से मारने की कोशिश की मोनू के गले मे चाकू मार दी जिससे मोनू खून से लस्तपस्त होने पर आखरी सांसो पर जी रहा है। गांव वालो ने बताया कि पानी को लेकर विवाद हुआ है। जब दुर्गा पत्नी सोनू कठेरिया के साथ मारपीट कर रहे थे छोटे लाल पुत्र मैकू, विनोद पुत्र मैकू लाल, दीपू पुत्र छोटे लाल ने मारपीट कर जब रात्रि के लगभग 8 बजे मोनू कठेरिया पुत्र श्रीराम कठेरिया आटो लेकर घर पर आया और जैसे दबंग लोगों ने देखा तो मोनू को घर से उठा ले गए और गले मे चाकू मार हत्या करने की पूरी कोशिश की। परन्तु मोनू किसी तरह बच कर भागा और मोनू को खून से लस्तपथ कर दिया। उपरोक्त आरोपी बोले थाना पुलिस चौकी हमारे जेब मे है । गांव के कुछ दबंग लोगों का साथ है ।दीपू पुत्र छोटे लाल ,छोटे लाल पुत्र मैकू लाल के साथ कुछ दबंग राजनीतिक सलाहकार लोगों के साथ बैठता हूं और मंत्री नेता लोग हमारे साथ संपर्क मे हैं ।इसलिए हम लोग किसी से नहीं डरते हैं। इस मामले की शिकायत देवीपुर चौकी मे प्रार्थना पत्र व थाना भोगनीपुर मे प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। चौकी इंचार्ज देवीपुर ने बताया कि शराब पीकर विवाद हुआ है जिसकी रिपोर्ट भोगनीपुर थाने में लिखी जा रही है। व पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा जायेगा। आगे की कार्यवाही रिपोर्ट के आधार पर होगी।