डेरा जोगी में आग से दो घरों की गृहस्थी जली

*खाना बनाते समय लगी आग*
*सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*
दिबियापुर थाना क्षेत्र के कस्बा कंचौसी स्थित डेरा जोगी में दोपहर खाना बनाते समय लगी आग से दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।सूचना पर फायर बिग्रेड और कंचौसी पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची।तब तक आग को बाल्टियों से बुझाया जा चुका था।आग से दोनों परिवारों का हजारों का आर्थिक नुकसान हो गया।
कस्बा में ढिकियापुर डेरा जोगी में दोपहर डेढ़ बजे के करीब मनोज नाथ पुत्र मिर्ची नाथ की बहु खाना बना रही थी कि उसी समय किसी काम से झोपड़ी के बाहर आई और आग लग गई।जिससे आग ने मनोज के साथ उसके भाई संजू नाथ की झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया।जब तक गांव के लोगों ने आग को बाल्टियों से पानी डाल कर बुलाया तब तक आग से दोनों घरों में रखा साइकिल,कपड़ा,चारपाई,आनाज,भूषा,और चांदी का जेवरात समेत अन्य समान भी जल गया।सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने भूसा में धड़क रही आग को बुझाया।कंचौसी चौकी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की। गांव निवासी घुमंतू बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज नाथ सपेरा ने बताया की क्षेत्रीय लेखपाल को आगजनी की जानकारी दे दी गई।और पीड़ितों को नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग तहसील प्रशासन से की है।