उत्तर प्रदेश

बंदी में खुली दुकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची टीम से नोकझोंक

*  साप्ताहिक बन्दी का एक समान पालन न होने पर दुकानदारो ने श्रम परिवर्तन अधिकारी का किया घेराव*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 14 फरवरी 2025*
*#अछल्दा,औरैया।*   जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर  नगर पंचायत क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार बंदी शुक्रवार का दिन निर्धारित है।बाजार बंदी शुक्रवार को श्रम परिवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार ने टीम के साथ खुली दुकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंचे तो मोहल्ला नहर बाजार लोहा मंडी के व्यापारियों से नोकझोंक हो गई।
     कस्बा के आदर्श चौराहे से नहर बाजार नेविलगंज तक बाजार बंदी का पालन करने के लिए श्रम परिवर्तन अधिकारी कार से निकले कस्बे में दुकाने खुली मिलने पर चालान काटने लगे इसी दौरान  लोहा मंडी में  श्रम परिवर्तन अधिकारी  ने अपनी कार जैसे चालान काटने के लिए रोकी उसी दौरान दुकानदारों  से नोकझोंक ह होते हुए श्रम परिवर्तन अधिकारी की कार का घेराव करते हुए हंगामा करते हुए व्यापारियों ने विरोध करते हुए कहा कि  साप्ताहिक बंदी का समानता के साथ पाल होना चाहिए।चेकिंग न होने पर विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है। जिससे यहां के बड़े दुकानदार बरावर दुकानें खोलते है छोटे दुकानदार बंदी का पालन कर रहे है।इस संबध में श्रम परिवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कस्बा अछल्दा में बाजार बंदी का पालन न करने बालों व्यापारियों को नोटिस दिया जायेगा  उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button