उत्तर प्रदेशलखनऊ

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, विकासखंड एरवाकटरा ब्यूरो रतन पोरवाल

ऐरवाकटरा,औरैया। ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटना ऐरवा के मजरे नगला बिजा में शनिवार रात्रि घर के अंदर एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में फाँसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर मृतिका के मायके वाले एवं पुलिस मौके पर पहुंची। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगला बिजा निवासी इंद्रपाल यादव की पत्नी दिव्या घर के अंदर अपने पाँच माह के बच्चे के साथ सो रही थी। पति इंद्रपाल घर के बाहर सो रहा था। रविवार सुबह जब इंद्रपाल जागा और कुंडी बजाकर दरवाजा खुलवाना चाहा, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर इंद्रपाल ने हाथ डालकर किसी तरह कुंडी खोली और अंदर जाकर देखा तो दिव्या का शव लटकते पाया। इंद्रपाल के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण इंद्रपाल के घर की ओर दौड़ पडे। इंद्रपाल ने घटना की सूचना औरैया जनपद के ककोर चौकी क्षेत्र के दहगांव निवासी अपने ससुर श्री प्रकाश को दी। ससुराली जनों ने अपनी पुत्री दिव्या की हत्या किए जाने की सूचना ऐरवाकटरा पुलिस को दी। दिव्या के पिता श्रीप्रकाश ने बताया कि दिव्या की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व हुई थी।दिव्या के पाँच माह का लड़का था। घटना की सूचना पाकर पहुँचे क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह व नायाब तहसीलदार पीयूष कुमार ने मृतका के शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button