अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जाए जा रहे देशी शराब हुई बरामद

15 क्वार्टर के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
15 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध कार्यों के रोकथाम के लिए गतिशील पुलिस के हांथ एक अभियुक्त लग गया जो अवैध रूप से बिक्री करने हेतु देशी शराब के 15 क्वार्टर लिए जा रहा था | प्राप्त जानकारी के अनुसार औनहां चौकी प्रभारी कर्मेन्द्र सिंह अपने हमराह आरक्षी के साथ क्षेत्र की सुरक्षा में गश्त पर थे, तभी विश्वस्त सूत्र द्वारा अवैध रूप से बिक्री हेतु ले जाई जा रही शराब की सूचना मिली जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गाँव केसरीनिवादा के पास स्थित नहर पुल के पास से कस्बा शिवली निवासी पुष्पेन्द्र कुमार कुरील को पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 15 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई |कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |