उत्तर प्रदेश

एसडीएम रितु रानी ने गौशालाओं का क्या निरीक्षण व्यवस्थाएं देखी


इमरान अहमद सिद्दीकी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
स्योहारा बिजनौर ।एसडीएम रितु रानी ने खंड विकास अधिकारी के साथ चार गोशालाओ का निरीक्षण कर जायज लिया। इस दौरान पशुओं के खान-पान और रहन-सहन की उचित व्यवस्थाएं होने पर संतुष्टि जाहिर की।
एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी के साथ चार गौशाला का निरीक्षण कर जायजा लिया ।इस दौरान पशुओं के खान-पान और रहन-सहन की उचित व्यवस्थाएं होने पर संतुष्टि जाहिर की। बीमार पशुओं के बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार को एसडीएम रितु रानी ने खंड विकास अधिकारी रामकुमार के साथ बुढनपुर अमानतपुर रतनपुर, जयरामपुर गौशालाओं का निरीक्षण कर जायज लिया ।इस दौरान पशुओं के लिए हरे चारे व भूसा की व्यवस्था ठीक पाई गई ।बुढनपुर में 145,और अमानतपुर में 140 रतनपुरा में 139और जयरामपुर में 1138 पशु पाए गए। गौशाला में पशुओं के गर्मी से बचाव की भी ठीक पाए गए ।अमानतपुर में एक तथा जयरामपुर में दो गांव गोवंश बीमार पशु मिले। एसडीएम ने उनका बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। इनके साथ हल्का लेखपाल विनीत कुमार तारा सिंह,एडीओ दिनेश कुमार, एडीओ पंचायत करुणा चौहान, ग्राम पंचायत अधिकारी विपुल कुमार, विवेक कुमार ,नसीम अहमद, आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button