उत्तर प्रदेशलखनऊ

कूलर से बिजली का करंट लगने से एक युवक की हुई मौत !

  • पत्नी का रो रो कर बुरा हाल ग्लोबल टाइम्स-7

  • 007
    न्यूज नेटवर्क
    अनूप गौङ
    जिला संवाददाता
    कानपुर देहात

पुखरायॉ

भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधां निवासी एक 36 वर्षीय युवक अपने ही घर पर बिजली की करंट की चपेट में आ गया जिसके फलस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई….
प्राप्त जानकारी के आधार पर भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधां निवासी 36 वर्षीय गौरव पांडे अपने ही घर पर अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिसके फलस्वरूप उनकी मृत्यु हो गई मंगलवार कोमृतक के भाई आदित्य उसे जिंदा समझकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सी एच सी पुखरायॉ ले कर आये जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉ निशांत पाठक ने उपरोक्त युवक का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया
जिला अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी पर मुस्तैद चिकित्सक निशांत पाठक ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 उपरोक्त युवक को मृत अवस्था में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया था एवं मृतक के भाई आदित्य ने उसकी मृत्यु का कारण घर पर ही कूलर से बिजली का करंट लगना बताया है मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है एवं उपरोक्त संबंध में पुलिस को मेमो भेज कर सूचना दी गई है वही परिवार को मृत्यु की सूचना मिलने पर पत्नी शालनी सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही बताया जा रहा है कि मृतक की चार साल पहले शादी हुई थी वही एक वषं की एक बेटी भी है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button