उत्तर प्रदेशलखनऊ

कुष्ठ रोगी से घृणा न करें यह छूने से नहीं फैलता है – अश्वनी त्रिपाठी

ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजय भदोरिया

लखना (बकेवर )इटावा ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के कार्यपालक न्यायमूर्ति संजय किशन कौल के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता श्रीवास्तव के संयोजन में तहसील सभागार चकरनगर में कुष्ठ रोग संबंधित एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी ने कहा कि कुष्ठ रोग निवारण के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एक माह का कुष्ठ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कुष्ठ रोगियों की पहचान करके उनका इलाज किया जाएगा जिससे भारत को कुष्ठ रोग मुक्त किया जा सके
विचार गोष्ठी का संचालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवक अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि कुष्ठ रोग लाइलाज बीमारी नहीं है कुष्ठ रोग का इलाज संभव है यह बीमारी एक माइक्रोबैक्टीरियम लेप्रे नामक जीवाणु से फैलती है जिसका समय से इलाज कराने से निदान संभव है
श्री त्रिपाठी ने आगे बताया कि कुष्ठ रोग अनुवांशिक बीमारी नहीं है और ना यह किसी को छूने से फैलता है
उन्होंने आगे बताया कि यदि कुष्ठ रोगी के द्वारा सरकारी अस्पताल से 6 माह या एक साल का दवाई का कोर्स पूरा किया जाता है तो उसको सरकार द्वारा पेंशन भी दी जाती है और कुष्ठ रोगी को आवास भी वरीयता के आधार पर दिया जाता है
इस अवसर पर प्राविधिक स्वयंसेवक राजीव रत्न मिश्रा, हरबिलास सिंह, आरती , बृजमोहन सिंह, अमर सिंह, महेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र राजपूत,अवनीश, संजय, नवीन तिवारी, कलावती, सुनीता, विमला देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button