उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपने दायित्व को समझकर अधिवक्ता हित में कार्य करें पदाधिकारी

चेयरमैन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष में मांगा वकीलों का सहयोग

जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। जिला न्यायालय परिसर में नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जबकि अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की। शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि वकील अपनी गरिमा में रहकर कर्तव्यों का निर्वहन करें।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वकीलों के हित की पांच सूत्रीय मांगे ना मानने पर 24 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत की जा रही है, जिसमें सभी वकीलों का सहयोग अपेक्षित है। प्रदेश में करीब 3 से 5 लाख वकील रजिस्टर्ड है। इनको 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 70 साल की आयु पूरी करने वालों को पेंशन, मृत्यु क्लेम जैसी कुछ मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई थी। जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इसी के चलते अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदेश के वकील आंदोलन करने को विवश है। पूर्व चेयरमैन परेश मिश्रा ने कहा कि इस सरकार में बार काउंसिल कठिन परिस्थितियों से गुजर रही है। काउंसिल के पास 40 करोड़ की धनराशि डिपाजिट है। आपत्तीकाल में हमारे वकीलों की सहायता के लिए बार काउंसिल की ओर से प्रयास किया गया, मगर मुझे सरकार की ओर से धनराशि नहीं दी जा रही है। इससे समस्या आ रही है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने बार और बेंच के समझ को सराहा और नवगठित कार्यकारिणी को भी बार बैंच में सामंजस्य बनाकर सहयोग करने का आह्वान किया। डीएम प्रकाश चंद श्रीवास्तव में मानस की चर्चा करते हुए क्षमता और वाणी पर नियंत्रण रखने की बात कहते हुए हनुमान और मंथरा के चरित्र को वकील के रूप में प्रस्तुत किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों का डीबीए के पदाधिकारियों व वकीलों ने स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील दुबे, महामंत्री अरुण त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष सोनू चौबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष ओमकार पांडे देवेंद्र दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज अवस्थी, रविंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री अनुराग त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, श्यामेंद्र प्रताप सिंह को शपथ ग्रहण कराई गई इसके अलावा वरिष्ठ सदस्य महावीर शर्मा ,पंकज शर्मा, मनोहर लाल ,कनिष्ठ सदस्य युवराज सिंह उर्फ पिंटू पाल, शशि वेंद्र, शैलेंद्र राजपूत, धीरेंद्र सिंह भदौरिया सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गईl कार्यक्रम के दौरान अपर जिला जज प्रकाश नाथ श्रीवास्तव, एमएससीटी प्रभारी विकास कुमार, सुनील कुमार, मनराज सिंह, संजय सिंह, सीजेएम करौली मोहित दुबे, सीजेएम जीवन कुमार सिंह, दिवाकर कुमार, स्वाति चंद्रा, प्रियल शर्मा, मैहर जहां आदि न्यायिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान हृदय नारायण पांडे, अशोक अवस्थी, प्रदीप पोरवाल, महावीर शर्मा, शिवम शर्मा, पवन पोरवाल, प्रेम शंकर शर्मा, शैलेश चौबे, सौरभ पाठक, अतुल त्रिपाठी, रवि कांत तिवारी, कुलदीप शुक्ला, ऋषभ चतुर्वेदी, अतुल अवस्थी, अरविंद कुमार, प्रदीप तिवारी, सतीश चंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button