उत्तर प्रदेशलखनऊ

बारूद के ढेर पर बैठा तिवारी गंज लखनऊ एरिया!

आबादी के बीच हवाओं जहर घोलती फैक्ट्रियां! कुंभकर्णी निद्रा सोता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड !


Global times 7 news network
Satendr singh advocate highcourt lucknow


आपको बताते चलें ग्राम सभा उत्तरधौना तिवारी गंज लखनऊ यह सिलसिला लगभग दशकों से चला आ रहा है, समय के साथ राजधानी का विकास हुआ, साथ साथ आबादी भी बढ़ती चली नई नई कालोनियों का निर्माण होता गया !
आज भी कुछ रसूखदार पैसों के लोभी जनता को कीड़े मकोड़े समझने वालों ने हमेशा की तरह जहर उगलने फैक्टरियों को आबादी के बीचो बीच लगा कर अच्छा खासा माल पीट रहे हैं!
उनको किसी के परिवार आबादी की फिक्र नहीं उनको फिक्र है, अपने व्यवसाय की तभी तो दहकते हुए (बाईलर) आबादी के बीचो बीच चल रहे बड़ी बड़ी प्लाई फैक्ट्रियां हजारों टन लकड़ियों का ढेर जो कभी आग में तब्दील हो भारी नुकसान कर सकती हैं, फैक्ट्री दिन रात जहरीला धुंआ उगल रही हैं ! सरकार मदमस्त हाँथी की तरह सूंड लपका कर वो भी अपने मद में चूर नजर आ रही है।
रही बात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का तो वह भी आँख बंद कर कागजों में सरकार को झूंठी रिपोर्ट भेज कर ढांढस बंधा रही है।

लकड़ियों का ढेर का प्रतीकात्मक चित्र


अब देखना यह है, की वर्तमान सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करके देश की जनता को स्वस्थ करने वाली सरकार कब कुंभकर्णी निद्रा से जागेगी और तिवारी गंज लखनऊ को प्रदूषण मुक्त कर वहां की जनता को कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचा सकेगी !
ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक सवाल है ?
अगर फैक्ट्री का बॉयलर फटता है! कोई बड़ा हादसा होता तो इसका जिम्मेदार कौन होगा !
चिराग तले अंधेरे वाली कहावत चरितार्थ होता नजर आ रहा है,
आप बनें रहिए ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क के साथ और आगे जानिए अगले अंक में …….हर कदम सच के साथ !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button