उत्तर प्रदेशलखनऊ
चार दिन से लापता युवक का मिला शव मचा हड़कंप।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ,उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज मेजा थाना सिरसा चौकी के अंतर्गत गाँव छतवा,बिजौरा निवासी रामपाल निषाद का पुत्र बबलू निषाद घर से चार दिन पूर्व गंगा जी में मछली मारने के लिए कह कर गया था,लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन कहीं पता नहीं चला तीसरे दिन युवक का नाव सिरसा पीपा पुल के पास मिला आज सुबह ग्रामीणों गंगा स्नान करने के लिये गये तो उनकी नजर घाट पर शव उतराया देखा, ग्रामीणों ने मौके पर पहचान किया, तो तुरंत पुलिस को सुचित किया , सूचना पर सिरसा चौकी प्रभारी मय अपने बल दल के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लेकर जांच में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा मममले की जांच मे जुटी पुलिस ।