उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया !


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज डफरिन अस्पताल मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम डफरिन अस्पताल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आज जन्मी बच्चियों को डफरिन अस्पताल प्रयागराज की अधीक्षक, के उपस्थिति में संरक्षण अधिकारी प्रयागराज द्वारा महिला शक्ति केन्द्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्मिकों के साथ बेबी किट का वितरण करने के साथ-साथ केक काट कर बच्चों के जन्म पर हर्षोल्लास जताया गया। साथ ही बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। परिजनो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं कन्या सुमंगला योजना के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को सशक्त बनाने पर सरकार की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है। और आगे भी समय पर महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन विभाग द्वारा संचालित किया जाता रहेगा। इस कार्यक्रम का संचालन महिला शक्ति केंद्र प्रयागराज की टीम एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button