उत्तर प्रदेश

पिता की हत्या करने वाले 02 पुत्रों सहित कुल 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।  5 मई 2025                                             औरैया,   पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04 मई रविवार को थाना कुदरकोट व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कुदरकोट पर पंजीकृत अभियोग धारा  191(2),109(1),103(1),140(1),324(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण आदेश यादव उर्फ बीपी, नवीन यादव उर्फ सीपी 03.अंकित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर को किया बरामद।
       गत 04 मई रविवार को सुबह डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर साइकिल में कुछ युवकों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार से टक्कर मारकर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को कार में डालकर ले गये है। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गयी तथा पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति को कार सवार टक्कर मारकर अपने साथ ले गये हैं उसका नाम रविन्द्र सिंह पुत्र गेंदालाल निवासी नगला महाजीत थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र करीब 50 वर्ष है जो काफी समय से थाना कुदरकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रठा में रहता था तथा जो व्यक्ति उसको अपने साथ लेके गये है वो उसके ही पुत्रगण है। प्रकरण में वादी मुकदमा विवेक कुमार पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम रठा थाना कुदरकोट (रविन्द्र सिंह उपरोक्त के बुआ का नाती ) की तहरीर के आधार पर थाना कुदरकोट पर अभियोग विभिन्न धाराओं 109 (1),103(1),140(1)  बीएनएस पंजीकृत किया गया था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर अभियुक्तगण की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर थाना ऐरवाकटरा क्षेत्रान्तर्गत जयसिंहपुर पेट्रोल पंप के पास किशनी रोड़ पर रोड़ किनारे से रविन्द्र सिंह उपरोक्त को स्विफ्ट डिजायर व 03 व्यक्तियों सहित घायल अवस्था में बरामद किया गया तथा रविन्द्र सिंह उपरोक्त को उपचार के लिए सीएचसी ऐरवाकटरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया था। पूछताछ एवं बरामदगी आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 191(2)/324 (2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। (प्रकरण में आदेश यादव उर्फ बीपी व नवीन यादव उर्फ सीपी दोनो भाई है व अंकित रिश्तेदार है।)
       पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है कि रविन्द्र सिंह उपरोक्त काफी लम्बे समय से घर से बाहर रहता था और घर के पालन पोषण के लिये भी कोई पैसा नही देता था तथा घर के बंटवारे व जमीन में भी हिस्सा नही दे रहा था इसी कारण हमने रविन्द्र सिंह की हत्या कर दी।
अपराध करने  का तरीका सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर मारपीट कर हत्या कर देना। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आदेश यादव उर्फ बीपी पुत्र स्व0 रविन्द्र सिंह सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नगला महाजीत थाना सिविल लाइन जनपद  इटावा,नवीन यादव उर्फ सीपी पुत्र स्व0 रविन्द्र सिंह सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी नगला महाजीत थाना सिविल लाइन जनपद इटावा व अंकित पुत्र राजवीर सिंह यादव निवासी बकौहां थाना अछल्दा जनपद औरैया उम्र करीब 19 वर्ष शामिल हैं। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रशान्त सिंह मय टीम, थानाध्यक्ष नीरज शर्मा थाना कुदरकोट जनपद औरैया मय हमराह।गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button