एआरटीओ सुधेश तिवारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान मचा हड़कंप

*एक ओवरलोड बस पिकअप समेत तीन वाहनों के काटे चालान*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 26 दिसंबर 2024*
*#कुदरकोट,औरैया।* एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी द्वारा लगातार वाहनों के चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से मनमाने तरीके से अवैध रूप से वाहनों का संचालन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। . एआरटीओ द्वारा तीन वाहनों के चालान काटे गयें। एआरटीओ के चेकिंग अभियान की भनक लगते ही नियमों का उल्लंघन कर वाहनों का संचालन करने वाले सड़कों से अपने वाहन गोपनीय स्थानों पर भगा ले जाने को मजबूर हो रहे हैं। एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी द्वारा शासन के निर्देशन पर वाहनों के चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से नियमों का उल्लंघन कर वाहनों का संचालन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को एआरटीओ सुधेश तिवारी द्वारा कुदरकोट कस्बे में बिधूना कुदरकोट मार्ग पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एक ओवरलोड पिकअप एक बस समेत तीन वाहनों का चालान काटा गया। एआरटीओ सुधेश तिवारी ने बताया कि बस में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में दर्शाई गई सीट संख्या 52 के स्थान पर 78 सीटें लगाई जा रही हैं जिसमें सीटें क्षमता से अधिक और जो बस मालिक अतिरिक्त लगी 26 सीटों का सरकार को टैक्स नहीं दे रहे हैं उसका भी चालान किया गया। उन्होंने बताया है कि यह वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई होगी इसलिए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों से अपील है कि वह निर्धारित नियमों का पालन करें अन्यथा वह कार्रवाई से बच नहीं सकेंगे।