भरथना पुलिस ने पुलिस बल के साथ नगर में किया भ्रमण

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ
बृजेश पोरवाल 7017774931
भरथना: कस्वे में आगामी नगर निगम
के चुनावो के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था
को ध्यान में रखते हुए भरथना पुलिस के द्वारा कस्वे के मुख्य मार्गो पर पैदल भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया गया है. आपको बता दे कि भरथना क्षेत्र्धिकारी विजय सिंह के नेत्रत्व में भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद तथा चौकी इंचार्ज मलोक चन्द्र ने तमाम पुलिस के जवानो के साथ कस्वे के मुख्य मार्गो तथा बाजार में पैदल गश्त किया है.
कस्वे के मुख्य मार्गो आजाद रोड,मंदिर दान सहाय, बालूगंज समेत तमाम भीडभाड वाले इलाकों में भरथना पुलिस के द्वारा पैदल गश्त किया गया साथ ही आम जन मानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. इस दौरान भरथना के क्षेत्र्धिकारी विजय सिंह, भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद के साथ भरथना चौकी इंचार्ज मलोक चन्द्र तथा अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे.