उत्तर प्रदेश

घटतौली की शिकायत पर भड़के सभासद

जीटी 7 सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट। 11 सितंबर 2025
चेयरमैन के साथ सभासदों ने सुनी उपभोक्ताओं की शिकायतें
दिबियापुर,औरैया।* गुरुवार को स्थानीय जनता बाजार में राशनकार्ड उपभोक्ताओं की समस्याओं को नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने सुना। ज्यादातर उपभोक्ताओं ने राशन डीलर की घटतौली का दुखड़ा सुनाया जिस पर सभासद भड़क उठे और उन्होंने वितरण में लगे कर्मियों को चेताते हुए कहा कि सभी कार्ड धारकों को पूरा राशन मिले। इस मौके पर अध्यक्ष राघव मिश्रा को उपभोक्ताओं ने बताया कि प्रत्येक कार्ड धारक को पचास रुपये के रसोई में प्रयोग होने वाले मसाला जबरन दिये जाते हैं। नेहा, पीर वक्श, पूजा, रमेश, राजू एवं अमित आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि जिनके पास पचास रुपये नहीं होते उन्हें राशन से बंचित होना पड़ता है। क्रय विक्रय सहकारी समिति स्थित जनता बाजार में छाया का भी उचित प्रबंध नहीं है जिससे लोगों को मजबूरन घंटों धूप में खड़ा होना पड़ता है। उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि मशीन से कनेक्ट कांटे से राशन न तौलकर दूसरे कांटे से राशन तौला जाता है। उधर सभासदों ने जिला पूर्ति अधिकारी से मामले की जांच किये जाने की मांग की है। इस मौके पर इन्द्रपाल सिंह, रविप्रकाश, राजीव शर्मा, अजय पोरवाल, इकरार खान, राजेश कुमार, रिशी पोरवाल, राहुल अम्बेडकर, सचिन गुप्ता, कृष्णकुमार कश्यप एवं अभय प्रजापति आदि सभासद मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button