दो अलग अलग घटनाओं में नारी अपराध हुआ कारित
दोनों घटनाओं का मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
17 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नारी अपराध की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसकी सूचनाओं पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है |पहली घटना अनूपपुर गाँव निवासी लाला उर्फ सुरेन्द्र पाल ने एक गाँव की निवासिनी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ कहीं भगा ले गया है, किशोरी के पिता द्वारा आरोपी के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है|
दूसरी घटना में एक युवती के साथ जबरजस्ती संबंध स्थापित करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है, युवती की माँ के द्वारा कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में गाँव नौगवां लालपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अंकित यादव पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी पुत्री के साथ जबरन पकड़ कर सम्बन्ध स्थापित करने का प्रयास किया गया है, इस घटना की शिकायत करने पर अंकित यादव ने जान से मारने की धमकी दी है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों ही घटनाओं का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही करने हेतु छानबीन करायी जा रही है |