उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुरानी रंजिश में गांव के ही 3 लोगों ने घर में खींचकर गड़ासा से बार कर युवक की हत्या कर दी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा

नवदुर्गा के पहले दिन गांव में पसरा मातम

भरथना-बुधवार की शाम क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुणे से नौकरी कर अपने घर आए युवक की हत्या कर दी गई । वह अपनी भाभी के साथ जवारे में शामिल होने के लिए जा रहा था , तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने सड़क पर घैरकर रास्ते से खींचकर कमरे में बंद करके गड़ासा बार कर हत्या कर दी, यह नजारा साथ में मौजूद भाभी ने देखा । तीनों हत्यारे युवक हत्या कर मौके से फरार हो गए ।


आपको बता दे इटावा में भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला चित में होटल कर्मचारी को सिर्फ इस बात को लेकर मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि कुछ माह पहले युवक से मामूली विवाद हो गया था, जिससे इन लोगों ने रंजिश मान ली और मौका पाकर 3 लोगों ने बीच रास्ते में घेर कर खींचते हुए घर में ले जाकर घटना को अंजाम दिया ।युवक होली पर पुणे से नौकरी करके अपने घर भरथना थाना क्षेत्र के गांव नगला चित आया था , बुधवार रात युवक को घर में खींचकर तीन लोगों ने गड़ासा से हमला कर हत्या कर दी । पुलिस की जांच में आठ माह पुराने विवाद में वारदात की बात सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एएसपी ग्रामीण और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी ने आरोपियों के पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई हैं।
गांव नगला चित्त निवासी राजू उर्फ राजेश (28) पुणे के एक होटल में काम करता था । होली की छुट्टी पर घर आया था, बुधवार को गांव से जवारे निकल रहे थे । इसी में शामिल होने के लिए राजू उर्फ राजेश, भाभी कांती के साथ घर से निकला था ।
कांती ने बताया कि हम लोग कुछ ही दूरी पर पहुंच पाए थे, कि पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने दो लोगों के साथ मिलकर राजू उर्फ राजेश को घर में खींच लिया । उसने शोर मचाकर जब तक आसपास के लोगों को बुलाया तब तक आरोपियों ने गर्दन पर गड़ासा मारकर राजेश की हत्या कर दी । घटना की जानकारी राजेश के परिवार को हुई तो मौके पर पत्नी आरती व मां उमादेवी पहुंच गई । सूचना पर भरथना थानाध्यक्ष रणबहादुर सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। कुछ ही देर में एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की । शव आरोपियों के घर में पड़ा मिला था । पुलिस ने जांच पड़ताल का शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेजा।
मृतक के गांव में गुरुवार को सन्नाटा पसरा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और युवक के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। आरोपी मृतक के दूर के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं जिनका 8 माह पूर्व कोई विवाद हुआ था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button