ट्रक की टक्कर से मां की मौत, बेटियां घायल

Breaking
*हाइवे पर पैदल अपने घर बाबरपुर जा रही अपनी मां के साथ बेटियां*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 13 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर शाम को एक ट्रक की टक्कर से मां की मौत हो गई। हादसे में उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। मां बेटियां के साथ अपनी बहन के घर से पैदल अजीतमल जा रही थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार हादसा इटावा-कानपुर हाईवे पर फायर स्टेशन लालपुर के पास हुआ। कस्बा के मोहल्ला विद्यानगर निवासी संजू अवस्थी ट्रक चालक हैं। वह ट्रक लेकर कही गया था। उनकी पत्नी शालिनी 38 वर्ष, बेटी दीक्षा 15 वर्ष व गौरी 10 वर्ष के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के करमपुर में अपनी बहन शोभा के यहां पिछले चार महीने से रह रही थीं।सोमवार को शालिनी ने अपने पति से घर आने के लिए किराए के रुपये मांगे, लेकिन पति ने पैसे दिए नहीं। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। इससे नाराज होकर शालिनी अपनी दोनों बेटियों के साथ पैदल ही अजीतमल अपने घर के लिए निकल पड़ीं। मां और बेटियां कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव के फायर स्टेशन के पास पहुंचीं, तभी पीछे से आए ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में बेटियां भी चपेट में आ गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शालिनी को मृत घोषित कर दिया। बेटी दीक्षा व गौरी को मामूली चोटेंं आई हैं। थाने के एसएसआई अमर बहादुर ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।