दो अलग अलग घटनाओं में हुयी गाली गलौज व मारपीट

Global Times-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
क़ाइम रिपोर्टर तहसील मैंथा
31 August, 2022
रावतपुर से वाया चौबेपुर रसूलाबाद तक अवैध रूप से संचालित होने वाली डग्गामार बस पर सवार दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए उसकी नाक पर घूंसा मार दिया जिससे उसे काफी चोंट आई है, अंटिया रायपुर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी पंकज कठेरिया पुत्र स्व0 राजाराम कठेरिया विगत दिवस कानपुर से अपना इलाज करा कर बस नं UP 78 CN 6449 से घर वापस जा रहा था, शिवली कस्बे से कुछ आगे निकलने पर चालक से बस रोकने को कहने पर बस में सवार दो अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट कीगई जिससे नाक पर काफी चोंट आई है, वहीं दूसरी एक अन्य घटना में गांव जसवंत पुर मुगरा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी राम लखन पुत्र अखिलेश कुमार के साथ इसी गांव के ही निवासियों अंकित पुत्र श्याम बाबू बहन सुधा तथा एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अकारण गाली गलौज किये जाने के बिरोध करने पर मारपीट की गई, दोनों ही घटनाओं में शामिल आरोपितों के खिलाफ पीड़ित लोगों द्वारा शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है अग़िम कार्वाही हेतु पीडतो को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है