मेमू ट्रेन का आने जाने का रूट बदला

Breaking
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव*
सुबह कानपुर से चलकर इटावा टूंडला जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन संख्या 64603 पिछले माह से टूंडला न जाकर इटावा उदी होकर ग्वालियर जंक्शन जा रही है। शाम को उसी रूट से कानपुर वापस होती है जिससे इस ट्रेन के टूंडला जाने वाले यात्री टिकट होते हुये भी मजबूरन इटावा उतरते है, जिसका इटावा पहुंचने का समय 9.26 है, लेकिन यह ट्रेन अक्सर 10.30 के बाद ही पहुंचती है।
उसी समय ग्वालियर से चलकर इटावा आने वाली मेमू 64642 दस बजे से पहले पहुंच कर 5 नम्बर प्लेटफार्म से नया नम्बर 64605 बदलकर 10,10 मिनट पर टूंडला की ओर छूट जाती है। तब तक लेट लतीफी के कारण कानपुर मेमू इटावा नही पहुंच पाती है। जिससे सैकड़ों पीछे आने वाले बूडे बडे महिला बच्चे सभी वर्ग के यात्री टिकट होने के बाद भी बस टैम्पू कार निजी वाहन आदि से टूंडला आगरा दिल्ली की तरह जाने को मजबूर है। उस समय इटावा से दिल्ली की ओर जाने वाली कोई ट्रेन नही होती है। इस बदलाव से परेशान यात्री राम आसरे यादव ने इटावा स्टेशन अधीक्षक को लिखित मौखिक समस्या से अवगत कराकर ट्रेनो का संचालन समय से करने व कानपुर टूंडला अप डाउन पैसेंजर मेमू आने के बाद ही ग्वालियर ट्रेन को इटावा से चलाया जाये इसकी मांग की है इससे दोनो तरफ के सैकडो यात्रियों को प्रतिदिन आने जाने मे सुगमता होगी।और व्यापारियो को भी लाभ होगा अधिकारी ने समाधान का भरोसा दिया है ।