पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित मंडफहा पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन छेत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार को ग्राम मंडफहा अलावलपुर में समाज सेवी गुरु बक्स सिंह व वीरेंद्र बहादुर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कहा कि
भारतीय संस्कृति में माता पिता सभी वरिष्ठों का आदर रहा है। यहां धरती को माता व आकाश को पिता कहा गया है। पिता आकाश से भी ऊंचा है और माता पृथ्वी से भी भारी है लेकिन बीते चालीस पचास वर्षों से माता पिता व वरिष्ठों का सम्मान घट रहा है।

माता पिता और वरिष्ठों के प्रति सम्मान और आदर भाव को बढ़ाने की आवश्यकता है। अरुण सिंह ने समाजसेवी अपने बाबा व पिता, माता की मूर्ति की स्थापना कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।उन्होंने कहा कि बक्सर धाम में बना गेस्ट हाउस शीघ्र ही चालू करा दिया जायेगा । इसके लिए मैं शीघ्र ही मुख्य मंत्री जी से मिलूंगा कार्यक्रम के संयोजक पिंकू सिंह ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पत्रकार यतींद्र मिश्रा खूंटी दादा पत्रकार प्रशांत तिवारी पत्रकार अभय सिंह पत्रकार दिवाकर सिंह का सम्मान पिंकू सिंह ने किया कार्यक्रम में संतोष मिश्रा, गोल्डी राजा संजय शुक्ल, गोविंद सिंह, सिंपल मिश्र शैलेंद्र सिंह, सोनू सिंह आदि सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे ।