सरकारी हैंडपम्प के पाईप जर्जर होने से बनी पानी की समस्या !

महिलाएं व बुजुर्ग परेशान !
GLOBAL TIMES 7 NEWS NETWORK
SHIV SHNKAR MALASHA
KANPUR DEHAT UP
कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर ग्राम भजनपुर में हफ्ते में खराब होता है, हैंडपंप भजनपुर ग्राम में सरकारी हैंडपंप हफ्ते में एक बार खराब होता हैं जिसको लोग चंदा करके सही कराने के लिए होते हैं मजबूर ग्रामीणों ने बताया कि हर हफ्ते यह हैंडपंप खराब हो जाता है और हैंडपंप हम लोग आपस में पैसे इकट्ठा करके सही कराते हैं , जिससे हम लोगों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, गांव की महिलाओं ने बताया कि हमारे घर के पास 50 लोगों के बीच में यह एकलौता हैंडपंप है जिसमें आए दिन हर हफ्ते कुछ ना कुछ खराब हो जाता है जिसको रिपेयर कराने में हर बार 1500 ₹ का खर्च आता है जो हम महिलाएं अपने खर्च से निकालकर हैंडपंप सही कराते हैं ।
कई बार शिकायत करने के उपरांत भी नल को रिबोर नहीं कराया जा रहा है जिससे रूबी देवी है बिट्टू मालती देवी उर्मिला देवी राजा सिंह कुसुम लता पूनम देवी विद्या देवी सुनीता विनीता देवी मुस्कान प्रीती अशोक सूरत सिंह दुर्गा देवी ज्योति बबली विमला उपासना पायल दीक्षा अंजना देवी खुशी रूपरानी वंदना संगीता सीता इंद्रजीत हम सब महिलाएं बहुत अधिक परेशान हैं और हम अपने मलासा के बी डी ओ व एडीओ पंचायत उत्तर प्रदेश सरकार वाक्य सरकार पानी के लिए हर पल हर पल जल ही जीवन है जल के बगैर जीवन जीव जंतु भी जीवित नहीं रह सकते से यह निवेदन करते हैं कि वह जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराएं