उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवीपुर चौकी इंचार्ज राम पुत्र सिंह ने धनतेरस दीपावली त्योहार के दृष्टिगत देवीपुर व डींघ गांव में पैदल गस्त कर कराया सुरक्षा का एहसास

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

दीपावली त्योहारों के चलते पैदल गस्त करते हुए देवीपुर डींघ गांव में
देवीपुर चौकी इंचार्ज राम पुत्र सिंह व पुलिस टीम विशेष चेकिंग के दौरान मावर पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया चौकी इंचार्ज अपनी पैनी नजर से चोर को पकड़ लेते है

जनता की सुरक्षा का अहसास दिलाते नजर आए और दुकानदारों
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व दिशा-निर्देश पर देवीपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखना ।

देवीपुर चौकी इंचार्ज राम पुत्र व कॉन्स्टेबल मोहम्मद अहमद
,कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ,दीवान शिव प्रसाद, व समस्त पुलिस टीम के साथ देवीपुर डींघ चौराहे की सारे दुकानदारों को सुरक्षा अश्वासन देते हुए और ईमानदार संघर्ष लोगो से मिलकर सुख व सम्मान पूर्वक चौकी इंचार्ज देवीपुर द्वारा बहुत जोरदार चुस्त दुरुस्त सुदृढ कानून व्यवस्था कायम बनाए रखना है।

और क्षेत्रीय जनता को कानून व्यवस्था कायम बनाए हुए है नजर आ रहे है।यातायात वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सबको यातायात नियंत्रण और वाहन चेकिंग दौरान कहा कि यातायात नियमानुसार का पालन करना चाहिए और कुछ वाहन चेकिंग करने पर सही ढंग से सुरक्षित सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए, और हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए व वाहनों धीमी रफ्तार पर चलाना चाहिए यह मार्ग दर्शन व सुरक्षित यातायात, जीवन सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।पुलिस टीम के साथ शक्ति निर्देश देते हुए नजर आए देवीपुर चौकी की पुलिस बल।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button