उत्तर प्रदेशलखनऊ

समस्त अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत साफ – सफाई कराये: जिलाधिकारी

नगर निकायों के अंतर्गत विद्यालयों का शत प्रतिशत कराये कायाकल्प: जिलाधिकारी

सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर करें प्रभावी कार्रवाई जिलाधिकारी

सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्र के एमआरएफ केंद्र को करें सक्रिय: जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
30 अगस्त 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में नगरीय निकायों द्वारा कराए गए कार्यों, एवं नवीन कार्य योजना की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में नगर निकायों के अंतर्गत पड़ने वाले विद्यालयों को कायाकल्प किए जाने के दृष्टिगत नए कार्यों में सम्मिलित किए जाने पर चर्चा की गई तथा शत प्रतिशत विद्यालयों को कायाकल्प करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से एमआरएफ सेन्टर सक्रिय किए जाने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने नगर निकाय से निकलने वाली प्लास्टिक को रनिया स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भेजने के दिए उन्होंने कहा सभी अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्र से एमआरएफ सेंटर से निकलने वाले प्लास्टिक के उपयोग से बनने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हेतु फैक्ट्री में जाकर विजिट करने के लिए कहा। आगे जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ सफाई कराये, कहीं पर भी जलभराव व गंदगी की समस्या नहीं होनी चाहिए, सभी पानी की टंकियों की सफाई समय-समय पर हो, साथ ही उसमें क्लोरीन का मिश्रण किया जाए, अपने-अपने क्षेत्रों में झाड़ी कटाई का कार्य समय-समय पर कराये।उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों के संचालित गौशाला में गौवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करा ले तथा निराश्रित घूम रहे गोवंशों को गौशालाओं में शत-प्रतिशत संरक्षण सुनिश्चित करें‌। उन्होंने कहा कि अपने-अपने नगरीय निकाय में सौन्दरीकरण का कार्य अवश्य कराएं तथा खेल-कूद मैदान, पार्क आदि का भी निर्माण कराएं, जिससे की वहां के लोगों को सुविधा मिल सके।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष गण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत तथा निकाय से संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button