उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मैंथा द्वारा दिया गया ज्ञापन

बित्त नियंत्रक बे०शि०परि० द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने की गई मांग
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
30 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, बित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उ०प्र० द्वारा तानाशाही पूर्ण रवैया अपना कर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का नाजायज रूप से शोषण करते हुए उनको परेशान करने के बिरोध में आज ब्लाक संसाधन केंद्र मैथा में साखा मैंथा द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया |
आज के सम्पन्न हुए धरने में बित्त नियंत्रक बे०शि०परि० प्रयागराज उ०प्र० द्वारा नयी पेंशन योजना को जबरन स्वीकार कराने का दबाव डालना तथा न मानने की स्थिति में शिक्षकों का बेतन रोकना और बेवजह प्रताड़ित करना आदि बिन्दुओं को प्रमुखता से उठाया गया |

01 अप्रैल 2005 को लागू की गई यह योजना स्वैच्छिक थी किन्तु इतने समय बाद इसे जबरजस्ती लागू करने का दबाव बनाया जा रहा है जिससे बेसिक शिक्षक आक्रोशित होकर शान्ति पूर्ण आन्दोलन करने के लिए विवस हो रहे हैं |आज प्रेषित ज्ञापन में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिक्षकों, कर्मचारियों के एक अभिवावक होने नाते निवेदन किया गया है कि बित्त नियंत्रक बे०शि०परि० प्रयागराज द्वारा नयी पेंशन नीति को स्वीकार कराने हेतु की जा रही जबरन बेतन कटौती, बेतन रोकने आदि शोषण करने वाले दिए गए आदेश पर रोक लगाई जाए|आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक सिंह रजावत, मंत्री संजय बर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों व शिक्षकों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई |