कोठीपुर् फफूंँद मार्ग खतरनाक गड्ढों में हुआ तब्दील

गड्ढे भरने के सरकारी आदेशों को लग रहा पलीता मानक विहीन हो रहा कार्य
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, नगर संवाददाता अनुज यादव औरैया।
औरैया। कोठीपुर फफूंँद मार्ग निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गया है जिससे इस मार्ग पर आवागमन बेहद तकलीफ देह होने के साथ खतरनाक गड्ढे में फंस कर आए दिन वाहन दुर्घटनाएं भी हो रही है। समस्या से परेशान लोगों की शिकायतों के बाद इस मार्ग पर गड्ढों की भराई की खानापूर्ति किए जाने से जल्द पुनः गड्ढों में भरी गई बजरी उखड़ने को लेकर चिंतित लोगों ने मानक विहीन गड्ढा भराई की जांच कराने की जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर मांग की है।
लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते पिछले लंबे अर्से से कोठीपुर फफूंद मार्ग ऊबड़ खाबड़ खस्ताहाल दशा में पड़ा हुआ है इस मार्ग पर बने खतरनाक गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। हालात यह है कि मार्ग पर वाहनों को ही नहीं बल्कि पैदल यात्रियों का भी चलना काफी तकलीफ दे साबित हो रहा है। सड़क की दुर्दशा से परेशान लोगों द्वारा शासन व जिला प्रशासन को समस्या के निराकरण के लिए कई बार शिकायती पत्र दिए गए जिस पर इस मार्ग पर गड्ढा भराई का काम तो शुरू करा दिया गया है लेकिन यह गड्ढा भराई मानक विहीन एवं घटिया होने से गड्ढे भरने के साथ ही पुनः उखड़ने के बने आसार को लेकर क्षेत्रीय लोगों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से मानक विहीन सामग्री से गड्ढा भराई हो रही है उससे इस सड़क के पुनः गड्ढों में तब्दील होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रधान अमरेश पांडे एडवोकेट आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन को पुनः शिकायती पत्र भेजकर मानक विहीन गड्ढा भराई के मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।