उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रधानमंत्री के 100 वा एपिसोड मन की बात ने बनाया एक रिकॉर्ड

जनपद कानपुर देहात में 1550 भूतों पर सुनी गई मन की बात

जालौन गरौठा संसद भानु प्रसाद वर्मा ने सुनी पुखरायां में मन की बात

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का रविवार (30 अप्रैल) को 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की थी. भाजपा ने देहात के 1550 बूथों पर प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना कानपुर देहात में बड़ी एलसीडी द्वारा मुख्य स्थानों पर 30 से अधिक जगह प्रधानमंत्री की बात को सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 एपिसोड तक पहुंचने की यात्रा को बेहद खास बताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ की शुरुआत 2014 में की, बल्कि इसलिए भी कि देश को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली। गठबंधन सरकार के कड़वे अनुभव का भी जिक्र किया। जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने कहा 100 करोड़ भारतीयों ने कभी ना कभी सुना है प्रधानमंत्री जन जन के मन की बात जानते हैं उनकी बात को सुनते हैं जनता भी प्रधानमंत्री के बात पर विश्वास करती है इस कार्यक्रम में जनता की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया है केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा हर घर तिरंगा अभियान को भी मन की बात से जोड़ा और कहां पहले कश्मीर में तिरंगे का तिरस्कार किया जाता था आज हर घर में तिरंगा लहरा रहा है सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कश्मीर में धारा 370 के हटते ही परिवेश बदल गया लोग मोदी को पूरे देश में निष्ठा के साथ सुनते हैं ऐसा कोई क्षेत्र या राज्य नहीं जिसे पीएम ने मन की बात को ना छूआ हो हो कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने प्रधानमंत्री की मन की बात को प्रेरणादायक बताया और कहा प्रधानमंत्री जन-जन की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं एवं देश को विकसित देश बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है जनता उनको प्रेम स्नेह प्रदान कर रही है मन की बात जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान अकबरपुर में कैबिनेट मंत्री भानु प्रताप वर्मा पुखरायां में सांसद देवेंद्र सिंह भोले रूरा में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मूसानगर में राज्यमंत्री अजीतपाल सिकंदरा में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला मलखान सिंह चौहान रनिया में विधायक पूनम संखवार रसूलाबाद में डॉक्टर सतीश शुक्ला विकास मिश्रा प्रसिद्धपुर में अरविंद कठेरिया सिकंदरा में बड़ी एलसी डी के साथ मन की बात को सुना मन की बात सुनने वालों में प्रमुख रूप से जालौन गरोठा सांसद भानु प़साद वमां श्याम सिंह सिसोदिया देवेश तिवारी स्वतंत्र पासवान राकेश कटियार रूबी देवी रेनू कटिहार ऋषि सिंह राकेश कटियार प़मोद त्रिपाठी युवा जीतू शमां आशीष मिश्रा राहुल तिवारी कृष्णा गौतम प्रमिला कटिहार आनंद मोहन गौतम आदि रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button