भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने के लिए रेलवे चयन प्रक्रिया को सरलीकृत और तकनीक अनुकूल बनाया गया

उत्तर मध्य रेलवे ने प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता
उत्तर मध्य रेलवे में नए भर्ती हुए अभ्यर्थियों को कानपुर और ग्वालियर में नियुक्ति पत्र सौंपे गए
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
22 अक्टूबर 2022
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 22 अक्टूबर,2022 को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला,10 लाख कर्मियों को रोजगार देने का अभियान,का शुभारंभ किया । समारोह के दौरान,नए भर्ती होने वाले 75,000 अभ्यर्थियोंको नियुक्ति-पत्र सौंपे गए । युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सतत् प्रतिबद्धताको पूरा करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्णकदम साबित होगा । प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालयऔर विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं।समूचे देश से चुने गए नए अभ्यर्थी भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागोंमें काम करेंगे ।

अभ्यर्थी सरकारी सेवा में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी(राजपत्रित), ग्रुप-डी(अराजपत्रित) और ग्रुप-सी सेवाओं में जाएंगे। ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तर परअथवा यूपीएससी, एसएससी,रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से मिशन मोड में की जा रहीहैं । भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओंको सरलीकृत और तकनीक-अनुकूल बनाया गया है ।

अन्य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे ने आजप्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की । समारोह दो स्थानों पर आयोजित किये गए:- कानपुर (चंद्र शेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,कानपुर, यूपी।)ग्वालियर (प्लेटफॉर्म नंबर-04 की ओर पश्चिम सर्कुलेटिंगएरिया, ग्वालियर स्टेशन,ग्वालियर म.प्र.)कानपुर में श्रीमती स्मृति ज़ूबिन इरानी,माननीय मंत्री, महिला औरबाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुख्य अतिथि थीं, जबकि नरेंद्रसिंह तोमर, माननीय कृषि और किसान विकास मंत्री,ग्वालियर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कानपुर में आयोजित समारोह में कुल 199 नए नियुक्त युवाशामिल हुए। इनमें से 113 उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज मंडल और एनसीआर मुख्यालय),आईटीबीपी में 15, ईएसआईसी में20, सेंट्रल बैंक में 10,डाक विभाग में 19, आयकर में17, बीएसएफ में 4 और जनशक्ति विभाग में1 नियुक्त किया गया है।ग्वालियर में आयोजित समारोह में 201 नव नियुक्तलोग शामिल हुए। इसमें से रेलवे (झांसी मंडल) में 157,बीएसएफ में 06, सेंट्रल बैंकमें 03 और केनरा बैंक में 03, डाक विभागमें 12, जल संस्थान में 1 और नारकोटिक्सविभाग में 19 शामिल हैं।ये नई नियुक्तियां मुख्य रूप से यूपी,राजस्थान, एमपी,बिहारऔर दिल्ली आदि के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। विशेषरूप से प्रयागराज, कानपुर,झांसी, ललितपुर,महोबा, औरया,भोपाल, हमीपुर,अलवर, दौसा,धौलपुर, भिंड,मथुरा , मेरठ,छतरपुर, मुरैना,समस्तीपुर, करोली,मुजफ्फरनगर आदि जिले प्रमुख हैं। सर्वविदित हैकि भारतीय रेलवे न केवल भारत की सबसे बड़ी बल्कि सबसे बेहतर नियोक्ता भी है । यहअपने कर्मचारियों को वह सब प्रदान करती है जो उनके लिए जरूरी होता है । भारतीय रेलवेमें नौकरी करना न केवल सामाजिक दृष्टि से सम्मानजनक है बल्कि अनेक दृष्टि से लाभप्रदभी है ।