दुनिया में सनातन धर्म का कोई पर्याय नहीं बन सकता है-आचार्य शिवाकांत महाराज

अन्य सभी धर्म पन्थ बन कर रह गये
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक आचार्य शिवाकांत महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म दुनिया के सभी धर्म और पंथों को समाहित करने की क्षमता रखता है इसका कोई विकल्प नहीं है।श्री आचार्य जनपद मुख्यालय अकबरपुर स्थित जनकपुरी मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे उन्होंने कहा कि अगर तराजू के एक पलड़े पर संसार के सभी सुखों को रखा जाए और दूसरे पलड़े पर सत्संग की महिमा को रखा जाए तो तौल में सत्संगति का पलड़ा ही भारी रहेगा कथा व्यास ने कथा में उपस्थित श्रोता समाज को समझाया कि कुछ स्वार्थ बस लोगों ने समय-समय पर सनातन के प्रति षड्यंत्र किया करते हैं और अपने अलग-अलग मजहब बना रहे हैं एक दिन वह भी सम्पूर्ण सनातन मय होंगे सनातन ही सदैव रहने वाला धर्म है
सनातन धर्म की ऐसी विशेषता है कि लोगों को अपनी संस्कृति के बदौलत अपनी ओर चाहे जिस धर्म के लोग हो सनातन धर्म की ओर आकर्षित होकर सनातन धारण ही कर लेते है कथा व्यास ने कथा के तीसरे दिन भोले बाबा की विशेषताएं बताई एवम् सती चरित की कथा सुनाई कथा में भक्तगण झूमते दिखाई दिए कथा के मुख्य यजमान रामचंद्र गुप्ता , गिरजा दत्त त्रिपाठी , प्रमोद मिश्रा , सूर्य कांत त्रिपाठी अध्यक्ष श्री राम लीला समिति , राम जी मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा , रामचंद्र गुप्ता घाटमपुर , सोम नाथ गुप्ता , कंचन मिश्रा समाज सेविका , आचार्य भास्कर , आचार्य सुनील , आचार्य आशुतोष गौड़ द्वारा विधि विधान से पूजन पाठ करवाया गया कथा की पूरी जानकारी पं० उत्तम शुक्ला द्वारा दी गई।