उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिधूना थाना गेट पर लगा वाटर कूलर लगभग एक साल से पडा खराब

पुलिसकर्मी फरियादी व राहगीर पेयजल के लिए हो रहे परेशान

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
4 अप्रैल 2023

#बिधूना,औरैया।

बिधूना थाना गेट पर नगर पंचायत द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लगाया गया वाटर कूलर पिछले लगभग एक साल से खराब पड़ा हुआ है, जिससे थाना के पुलिस कर्मियों फरियादियों के साथ ही राहगीर व आसपास के दूकानदार पेयजल के लिए बेहद परेशान हो रहे हैं। नगर पंचायत बिधूना द्वारा वर्ष 2022 में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बिधूना कस्बे के थाना गेट पर वाटर कूलर लगवाया गया था लेकिन यह वाटर कूलर लगाए जाने के कुछ ही दिन बाद खराब हो गया।
कस्वा के कई लोगों का कहना है की तमाम शिकायतों के बावजूद किसी ने वाटर कूलर को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई जिससे आलम यह है कि थाने के पुलिसकर्मी व फरियाद लेकर थाना आने वाले पीड़ितों के साथ ही आम राहगीर व दुकानदार पेयजल के लिए बेहद परेशान हो रहे हैं। गर्मी की दस्तक के बावजूद भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा खराब पड़े वाटर कूलर को ठीक कराने के लिए कोई प्रयास न किए जाने से लोगों में नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के प्रति भारी आक्रोश भड़क रहा है। गौरव कुमार, गोविंद शुक्ला, डिंपू भदौरिया, सर्वेश राठौर आदि नगर के जागरूक लोगों ने जल्द वाटर कूलर ठीक कराए जाने की नगर पंचायत प्रशासन से मांग करते हुए समस्या का निराकरण न किए जाने पर इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की भी चेतावनी दी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button