संविदा कर्मियों की हड़ताल का अनुचित लाभ ले रहे हैं शीर्ष अधिकारी

अपने हित के लिए नागरिकों के हितों का दमन करना एक गंभीर अपराध
ग्लोबल टाइम्स-7, 0006 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
19 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात,
शिवली कोतवाली से जानकारी करने पर बताया गया कि यहाँ पर किसी को भी नहीं लाया गया है क्योंकि विद्युत आपूर्ति जवाहरपुर से बंद कर दी गई थी यहाँ से नहीं |
कार्यालय में कोई भी अपराधी हिरासत में नहीं मिला
लगभग दो बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति यहाँ सब स्टेशन को प्राप्त हुई है और लगभग आधे घंटे के अंदर यहाँ से जुड़े सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई|
यहाँ पर कार्यरत सभी संविदा कर्मचारी अपनी अपनी सेवाएं अनवरत प्रदान कर रहे हैं|
यहाँ कार्यरत अवर अभियंता, सहायक अभियंता आदि जो नियमित कर्मचारी हैं वह इस हड़ताल का पूरा अनुचित लाभ उठाकर लाखों नागरिकों के हितों की उपेक्षा करते हुए घर में आराम फरमा रहे हैं जो शासन के निर्देश के विपरीत आचरण का परिचायक है|





