भाकियू अराजनैतिक ने बिधूना व औरैया तहसील पर की किसान पंचायत

औरैया
*किसानों की मांगों से संबंधित सीएम के लिए एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन*
*बिधूना,औरैया।* भाकियू अराजनैतिक ने बुधवार को बिधूना व औरैया तहसील कार्यालयों पर अलग अलग किसान पंचायत कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ विभिन्न मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के लिए उप जिलाधिकारी बिधूना व उपजिलाधिकारी औरैया को ज्ञापन सौंपा गया है। इस किसान पंचायत के मौके पर संबोधित करते हुए भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसान नहरों, बंबों में टेल तक पानी न पहुंचने, आवारा जानवरों से फसलें बर्बाद होने, तहसील कर्मियों द्वारा कंप्यूटर में खतौनी फीडिंग में तकनीकी गड़बड़ी किए जाने से फार्मर रजिस्ट्री में उत्पन्न हो रहे व्यवधान, ऐरवाकटरा ब्लॉक में चकबंदी अधिकारियों द्वारा काश्तकारों के किया जा रहे शोषण समेत विभिन्न समस्याओं से बिधूना तहसील के किसान परेशान है और लगातार शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हैं जिससे किसानों में आक्रोश होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द किसानों की उपरोक्त समस्याएं निस्तारित ना की गई तो भाकियू अराजनैतिक इसके विरुद्ध निर्णायक आंदोलन शुरू करने को विवश होगी। .इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष दयाकृष्ण नीटू यादव ने कहा कि बिधूना तहसील क्षेत्र के किसानों विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार समय-समय पर किस पंचायती कर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपें जा रहे हैं किंतु इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों की समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है जिससे किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द बिधूना तहसील क्षेत्र के किसानों की समस्याएं शीघ्र ना सुलझाई गई तो बहुत जल्द तहसील मुख्यालय पर भाकियू अराजनैतिक निर्णायक आंदोलन का बिगुल बजा देगी। भाकियू अराजनैतिक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया को सौंपें गए ज्ञापन में अरवकता ब्लॉक चल रही चकबंदी मैं संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों का शोषण की जान वही परों कला में संबंधित लेखपाल व कानून को द्वारा शिकायत का निस्तारण किए बिना शिकायतकर्ता से पूरी कागज पर हस्ताक्षर कराने की जांच कराए जाने, कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा खतौनी फीडिंग में की गई गड़बड़ी के कारण फार्मर रजिस्ट्री में प्रावधान उत्पन्न है जल समस्या का निस्तारण कराए जाने, नहरों बंबो में टेल तक पानी पहुचाए जाने, हर घर जल योजना के तहत तमाम पानी टंकियां से जिला पूर्ति शुरू की गई है लेकिन वह अब तक कागजों तक सीमित नजर आ रही है उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिल रहा जांच कराकर कार्रवाई की जाए, हर घर योजना के तहत जलापूर्ति पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों गलियों की मरम्मत कराई जाने व ग्राम सभा बेला में तिर्वा रोड से फतेहपुर मार्ग पर खड़ी बबूंल की झाड़ियां कटवाए जाने समेत कई मांगे शामिल की गई है। इसी तरह औरैया तहसील पर उप जिलाधिकारी को भाकियू अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष ईशू कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के लिए सौंपें गए ज्ञापन में देवरपुर, बरौआ, महतेपुर, सिम्हारा दौलतपुर, सल्हापुर, रानीपुर, गोपालपुर आदि गांव में गौशालाएं नहीं है इन गांवों से गौशालाओं की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है इसलिए यहां गौशालाएं बनवाई जाने, मुरादगंज तिराहा फफूंद से करही होते हुए बमुरीपुर तक सड़क बेहद खस्ताहाल है शीघ्र किसानों के हित में सड़क की मरम्मत कराए जाने, रजवाहों के पानी की जल निकास नालियां टूट गई है मनरेगा के माध्यम से नालियां बनवाए जाने, तहसील औरैया में 4 साल से भूमि विवाद से संबंधित मामले खारिज कर दिए गए हैं जिन्हें रिस्टोर कराए जाने आदि मांगे शामिल हैं। इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश सचिव अनिल यादव,जिला संरक्षक हरगोविंद सिंह सेंगर, भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, डॉ आदर्श यादव,तहसील उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सेंगर गिन्नी, शिव सिंह पाल, राजेश कुमार राठौर, करन सिंह शाक्य, गजेंद्र सिंह, मेंबर राठौर,विश्राम सिंह यादव, हरी सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष ऐरवाकटरा अमित कुमार यादव, राव अभिषेक कुमार सोबरन सिंह कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, लल्लन सिंह, शिवम सिंह, पप्पू राजपूत, राजा कुशवाहा, पंकज कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।