जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर की समीक्षा, दिए निर्देश

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 29 अक्टूबर 2024* *#औरैया।* जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार 29 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आपसी समन्वय के साथ प्रवर्तन कार्य करते हुए अवैध संचालन वाले वाहनों तथा नियम विरूद्ध चलाने वाले वाहनों पर प्रवर्तन के दौरान नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करें और नियमों के विरुद्ध पुर्नावृत्ति करने पर पंजीकृत निरस्त करने जैसी कठोर कार्यवाही की जाये। बैठक में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि दुर्घटना बाहुल्य स्थलों/निर्माणाधीन पुलों पर रिफलेक्टर टेप के साथ-साथ साइन बोर्ड भी लगाए जाएं। उन्होंने एआरटीओ/एआरएम को रोडवेज बसों एवं सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप को लगवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 102,108 की एम्बुलेंस को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत को निर्देश दिए कि फड़ व ठेले लगाने वालों के लिए वेंडिंग जोन हेतु स्थान चिन्हित कर वेंडिंग जोन बनवाएं और फड़/ ठेलो वालों के लिए स्थान पंजीकरण कराये और यदि इसके उपरांत भी वह अनाधिकृत रूप से इधर-उधर ठेला/ फड़ लगाते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में अवैध कटों को बंद करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने (एनएचए) राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध कटो को शीघ्रता के साथ नियमानुसार बंद कराया जाए ताकि नियम विरुद्ध डिवाइडर क्रॉस करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि वह विद्यालयों में यातायात नियमों पर अधिकाधिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कराये जिससे छात्र-छात्राओं में जागरूकता आए और वह दूसरों को भी जागरूक कर सकें। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। जिससे लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो और वह सुरक्षित आवागमन कर सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिशासी डॉ० शिशिर पुरी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।





