न्यायमूर्ति ने कम्प्यूटर कक्ष का किया वर्चुअली लोकार्पण

कम्प्यूटर कक्ष के पुनरोद्धार पर समारोह आयोहित
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रमुख संपादक डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता।
20 मार्च 2024
#औरैया।
जनपद न्यायालय परिसर में स्थापित पुराने कम्प्यूटर कक्ष के पुनरोद्धार पर आयोजित समारोह में उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति आरएमएन मिश्रा ने आनलाइन लोकार्पण किया। इस मौके पर न्यायमूर्ति ने कहा कि कम्प्यूटर कक्ष के पुनरोद्धार से अधिवक्ताओं, वादकारियों व न्यायिक अधिकारियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
परिसर में उनकी ओर से जनपद न्यायाधीष ग्रीश कुमार वैश्य ने लोकार्पण की रस्म अदायगी की। इस समारोह का संचालन एडीजे सुनील कुमार सिंह ने किया। अध्यक्ष इन्फ्रासेल उप समिति विशेष न्यायाधीष पाक्सो एक्ट मनराज सिंह व प्रभारी कम्प्यूटर कक्ष एडीजे सैफ अहमद के अलावा न्यायिक अधिकारी विकास गोस्वामी, संजय कुमार सिंह, अतीक उद्दीन, जीवन कुमार सिंह, निधि सिसौदिया, तारकेश्वरी प्रसाद सिंह, दिवाकर कुमार, स्वाति चंद्रा, प्रवीण सिंह, शालिनी त्यागी, निशा अली आदि ने भाग लिया। डीबीए के अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी, महामंत्री शैलेष कुमार चौबे, मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुनील दुबे आदि ने हिस्सा लिया।