उत्तर प्रदेश

शाखा प्रबंधक राकेश मिश्रा हुए सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों ने फूल मालाओं से लादकर दी विदाई!


ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र,

कानपुर देहात। विकास खण्ड मैथा क्षेत्र के जैतपुर भेवान गांव में संचालित बड़ौदा यू पी ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक सर्वश्री राकेश मिश्रा के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसका दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।विदाई समारोह में बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों ने शिरकत कर सेवा निवृत्त हुए प्रबंधक सर्वश्री राकेश मिश्र का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र उढ़ाकर व स्मृति चिंन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी।                                  

विकास खण्ड मैथा क्षेत्र के जैतपुर भेवान गांव में संचालित में बड़ौदा यू पी ग्रामीण बैंक में राकेश कुमार मिश्रा की शाखा प्रबंधक पद पर दिसम्बर 2023 में तैनाती हुई थी तब से वह यहीं सेवारत थे।बुधवार को वह सेवा निवृत्त हुए।इस मौके पर बैंक कर्मचारियों ने बुधवार को एक विदाई समारोह आयोजित किया।इस मौके पर बैंक कर्मचारियों क्षेत्रीय लोगों ने सेवा निवृत्त हुए शाखा प्रबंधक को फूल मालाओं से लादकर पुष्प गुच्छ भेंटकर व अंग वस्त्र उढ़ाकर स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित कर भावभीनी विदाई देते हुए उनकी जमकर सराहना कर उनके खुशहाल जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी विदाई दी।इस विदाई समारोह के मौके पर सम्बोधित करते हुए पूर्व शाखा प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने सर्वश्री  कहा कि सरकारी सेवा में सेवारत रहने वाले प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को एक निश्चित आयु की अवधि पूर्ण होने पर इस सेवा निवृत्त की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता हैं।उन्होंने एक लंबे पड़ाव तक बड़ी जिम्मेदारी से बैंकिग सेवाएं देने के बाद अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण की और उनकी विदाई हम सब के लिए एक यादगार लम्हा साबित हुई जिसे जीवन की आखिरी सांस तक भुलाया न जा सकेगा।उन्होंने सर्वश्री राकेश मिश्रा को फूल मालाओं से लादक़र शाल उढ़ाकर व प्रतीक चिंन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।वहीं सहायक शाखा प्रबंधक रचना गौतम ने सेवा निवृत्त हुए शाखा प्रबंधक सर्वश्री राकेश मिश्रा को पुष्प गुच्छ भेंटकर व स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित करने के उपरांत सर्वश्री मिश्रा जी के मृदुभाषी स्वभाव एवं उत्कृष्ट कार्यशैली की जमकर सराहना करते हुए उनके खुशहाल जीवन की कामना की।वहीं सर्वश्री राकेश मिश्रा ने आयोजित विदाई समारोह के मौके पर उपस्थित सभी सहकर्मियों व क्षेत्रीय लोगों की अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग की मुखर स्वर से प्रशंसा करते हुए सभी का आभार जताया और सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दी।इस मौके पर प्रमुख रूप से उमाकांत त्रिपाठी महावीर तिवारी प्रशांत अवस्थी डी एन शुक्ला एस पी शुक्ला राजेश कटियार सुशील मिश्रा प्रेमचंद वर्मा सुधांशु दीक्षित राकेश कटियार प्रधान राघवेंद्र सिंह समेत काफी लोंग उपस्थित रहे।                           

फोटो परिचय                           
सेवानिवृत्त प्रबंधक राकेश मिश्रा को माला पहनाकर व प्रतीक चिंन्ह देकर विदाई देते प्रशांत अवस्थी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button