बाईक मिस्त्री की दूकान मे आग लगने से सामान और बाइके जली

नगर के टाकीज रोड़ स्थित बाईक मिस्त्री की दूकान मे अज्ञात कारणों से लगी आग
रिपेयर होने के लिए रखी कुछ बाइके और सामान जला
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
16 जनवरी 2024
#फफूँद,औरैया।
नगर स्थित एक बाईक मिस्त्री की दूकान मे देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग जाने से उसमे रखी कुछ बाइके और सामान जल गया, दूकान बंद थी।
नगर के मुहल्ला जुबैरी निवासी अतहर मंसूरी उर्फ़ मारुती की टाकीज रोड़ पर बाईक रिपेयर करने दूकान है दूकान बांस के टट्टरों से बनी थी सोमवार देर शाम दूकान बंद थी, अज्ञात कारणों से अचानक दूकान मे आग लग गई, देखते ही देखते आग की ऊँची-ऊँची लपटे उठने लगी आग इतनी भयंकर थी कि वहां लगी भीड़ मे किसी की हिम्मत बाल्टीयों से पानी डालने की नहीं पड़ रही थी l मिस्त्री मारुती ने बताया कि दूकान मे ग्राहकों की सात बाइके थी जो जल गई तथा दो कुत्ते के बच्चे भी जल गएऔर दूकान का सामान पूरा जल गया lवही पुलिस को सूचना सभासद प्रतिनिधि कपिल दोहरे व सभासद अनुराग धनगर ने दी मौके पर पहुंची चीता मोबाईल पुलिस तथा गैल इंडिया लिमिटेड की फायर ब्रिगेड के लोगों ने आग पर काबू पाया आग बुझाने बाली फायर ब्रिगेड पुलिस में नहीम अहमद, सैयद अली, सुशील, मोहित,सिमरजीत द्वारा आग पर काबू पाया वहीं दुकान मालिक ने बताया लगभग दो लाख का नुक़सान हुआ है।