उत्तर प्रदेश

सड़क पर बने जान लेवा गड्ढे आम जनता के लिए बने मुशीबत

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क ,कंचौसी, संहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम

कंचौसी/ औरैया
कस्वा कंचौसी बाजार में अम्बेडकर तिराहे के निकट सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे आम जनता और राहगीरों के लिए मुशीबत बने हुए हैं। झींझक,रसूलवाद तथा औरैया की ओर से आने जाने वाले डम्फर,गाड़ियां आदि इसी तिराहे से होकर गुजरती है इस कारण इन गड्ढों ने विकराल रूप ले लिया है और कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भरा होने के कारण अक्सर वाइक ओर साइकिल सवार इनमे गिरकर चुटहिल हो जाते है। लोगों का कहना है कि कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाबजूद भी शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया।यदि इसी तरह लापरवाही वरती गई तो कभी भी अम्बेडकर Hतिराहे के निकट कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कस्वा कंचौसी के लोगो ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही इन गड्ढों को भरने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button