10 लाख रुपए कीमत के जेवरात समेत युवती को बहला फुसलाकर कर ले गया युवक
			
पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई रिपोर्ट पुलिस जांच में जुटी* 
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 02 सितंबर 2025*
*#बिधूना,औरैया।*  ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती अपने घर से लगभग 10 लाख रुपए कीमत के जेवरात लेकर एक युवक के साथ फरार हो गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़ित ने बताया है कि 30 अगस्त 2025 को उसकी लगभग 21 वर्षीय पुत्री को अमित चक नामक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उक्त युवती अपने साथ घर में रखी पांच सोने की चेन, 6 अंगूठियां, एक मंगलसूत्र दो सोने की चूड़ियां समेत लगभग 10 लाख रुपए कीमत का जेबरात भी ले गई है। पीड़ित द्वारा शिकायती पत्र में अमित चक के साथ ही दिनेश व वीरू पुत्रगण श्रीकृष्ण, हरिओम व कपिल समेत पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना में नामजद किए गए सभी आरोपी कस्बा उमरैन के रहने वाले हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर ऐरवाकटरा थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
 
				 
					 
					





