विश्व बेटलैण्ड दिवस पर जन जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

पुलिस अधीक्षक बी. बी. जी. टी. एस. मूर्ति द्वारा किया गया गोष्ठी का उद्घाटन
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, विश्व बेटलैण्ड दिवस पर बन विभाग द्वारा इन्दिरा गांधी बन चेतना केन्द्र औनहां में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया|पर्यावरण संरक्षण तथा जल संरक्षण करने की महती आवश्यकता है क्योंकि जल ही जीवन है विश्व बेटलैण्ड दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात पुलिस अधीक्षक बी. बी. जी. टी. एस. मूर्ति द्वारा कही गई|
एस. पी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा जल संरक्षण के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर अभियान चलाने की आवश्यकता है, पेड़ों की कटाई होने से पर्यावरण असंतुलित होता चला जा रहा है जिसे संतुलित बनाने के लिए सभी लोगों को पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है |जब क्षेत्र में पेड़ों की संख्या अधिक होगी तो बरसात भी अच्छी होगी जिससे जल को संरक्षित कर जल की कमी को दूर किया जा सकता है | एस. पी. ने लोगों से अनुरोध किया किया कि अधिक से अधिक पेड़ों को लगाएंतथा कहा कि यदि कहीं लकड़ी माफिया द्वारा पेड़ों की कटाई की जा रही हो तो तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें जिससे उस पर कार्वाही की जा सके,
शिक्षक संघ के अध्यक्ष मदन मोहन पाठक ने पुलिस अधीक्षक को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया वहीं डी. एफ. ओ. ए. के. द्विवेदी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की सीनरी भेंटकर सम्मानित किया|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी. एफ. ओ. ए. के. द्विवेदी ने कहा कि विश्व बेटलैण्ड दिवस की शुरुआत 02 फरवरी 1971 को ईरान से हुई थी , उन्होंने कहा कि कि सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा जल को बर्बाद होने से बचाएं क्योंकि बरसात कम होने के कारण जल का स्तर दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है |इस अवसर पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने भाग लिया जिसमें यू. पी. एस. बिद्यालय सिठमरा की कक्षा 7 की छात्रा खुशाली ने आर्द्र भूमि संरक्षण की चित्रकला बना प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं ज्वाला देवी इंटर कालेज की छात्रा आकांक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा यू. पी. एस. सी. सिठमरा की छात्रा कोमल यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | डी. एफ. ओ. द्वारा बिजेता छात्राओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया, आज के कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवीन दीक्षित ने किया | इस अवसर पर बन रेंजर एस. एन. सिंह, बन दरोगा साहब लाल, सुघर सिंह , अमित कटियार, रवि शंकर, राजीव कुशवाहा, दिलीप चक्रवर्ती आदि लोग मौजूद रहे |