उत्तर प्रदेश

धूमधाम और शांतिप्रिय ढंग से निकाली गई डाo भीम रावअम्बेडकर की रैली।

Breaking

कस्बा कंचौसी अम्बेडकर पार्क में मिठाइयां खिलाकर लोगो ने मनाई खुशियां।


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।

कंचौसी/ औरैया
संविधान निर्माता,विधिवेता,अर्थशास्त्री,और समाज सुधारक , भारत रत्न से समानित डाo भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती कस्बा कंचौसी में धूमधाम से मनाई गई। कंचौसी अम्बेडकर पार्क में पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें याद किया और उनके बताए रास्ते पर चलने की सपथ ली। जैसा कि हम सभी जानते है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को  मध्यप्रदेश के महू सैन्य छावनी में हुआ था। गरीबी में पालन पोषण होने के बाबजूद भी उन्होंने शिक्षा को विशेष महत्व दिया और देश विदेश में जाकर उच्चकोटि की शिक्षा ग्रहण की।  संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश से छुआछूत मिटाकर एक श्रेष्ठ समाज सुधारक के रूप में कार्य किया और सफल भी रहे।
कस्बे में बाबा साहेब की जयंती पर लोगो ने एक शांतिप्रिय मोटर साइकिल रैली भी निकाली और इस रैली में जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा, बाबा साहेब अमर रहे आदि नारे लगाकर बाबा को याद किया।इस रैली में पूर्व प्रधान रविन्द्र ,दिनेश चंद्र,रवि गौतम,रामसिंह,रामबाबू, ओम जी,विमल प्रधुम्न,रामकुमार,शिशुपाल,सुदामा,जसवंत,राजू,सपेरा समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष सूरज नाथ, प्रदीप कुमार बंटी,श्यामबाबू, जीतपाल,श्यामजी,आदि लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रैली की विशेषता यह रही कि इसमें हिंदू मुस्लिम,सपेरा समुदाय आदि अभी वर्ग के लोगों ने भागेदारी की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button