जनपद स्तरीय ड्राइग व पेटिंग प्रतियोगिता में डोली प्रथम

शान्ती द्धितीय,राखी तृतीय ने मारी बाजी
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। श्री राधा कृष्ण इंण्टर कालेज कटरा में परीक्षा पे चर्चा बर्ष 2023 के तहत ड्राइग एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार इण्टर कालेजो के सैकड़ो छात्रायों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा में शुक्रवार को ड्राइग एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने बाजी मारी। निर्णयक मण्डल ने उन छात्रों में प्रतियोगिता कराकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को चुना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अघ्यक्ष औरैया कमल दोहरे ने श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा की छात्रा डोली सिह प्रथम व श्री वैदिक इण्टर कालेज की छात्रा शान्ती देवी दितीय श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा की छात्रा राखी तृतीय को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविण्य की कामना करते हुए कहाकि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने छात्रायों का हौसला अफजाई करने के लिए प्रतियोंगिता कराई जा रही है। जनपद के श्री किसान इष्टर कालेज भाग्यनगर, श्री वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर, श्री केऩला नन्द विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नवी मोहन वेलूपुर, श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा के सैकड़ो छात्रों ने आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम संयोजक कौशल किशोर राजपूत व सह सयोजक ऋषि पाण्डेय ने प्रतियोगिता को पारदर्शी बनाये रखा। डा० सन्तोष शुक्ला प्रधानाचार्य, डा० अरविन्द शुक्ला प्रधानाचार्य,सुधीर त्रिपाठी प्रधानाचार्य के कुशल देख रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, धीरेन्द सिह गौर,देवेन्द मिश्रा, दिलीप मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर गिरीश चन्द दुबे, धर्मपाल शर्मा, सौरभ शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा, अनुराग तिवारी, शिव शर्मा, आदि मौजूद रहे।