सीएमओ ने निरीक्षण कर जाना स्वास्थ्य मेले का हाल

औरैया
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव
आरोग्यम स्वास्थ्य मेले में पहुंचे सीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार ने मेले और उप स्वास्य केंद्र कंचौसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से जनता की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर किए जाने के निर्देश दिए।
न्याय पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य मेले में पहुंचे सीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार ने स्टालों का निरीक्षण कर दवाओ के स्टॉक और आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक स्टॉलो को देखा।
सीएमओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र कंचौसी का भी निरीक्षण किया।इस दौरान सीएचओ आदर्श गुप्ता से यहां की स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी की। उन्होंने सीएचओ और अन्य विभागीय अधिकारियों से सेंटर पर सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैया कराने को कहा।इस दौरान सेंटर पर सहार ब्लाक से पहुंची आधार टीम ने लोगों के आधार कार्ड बनाने का काम किया।इस दौरान प्रधान दिनेश राठौर ने सीएमओ सुरेन्द्र कुमार बुके भेट कर स्वागत किया।इस मौके पर एसीएमओ डॉ राकेश सचान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र शुक्ला प्रधान दिनेश राठौर पूर्व प्रधान सुरेश यादव,पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।