बाढ़ के चलते बंद विद्युत आपूर्ति को उपजिलाधिकारी ने चालू कराया।

बाढ़ के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में हो रही थी दिक्कतें।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर,इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
बाढ़ के चलते दो दिन से काटी गई विद्युत आपूर्ति को रविवार शाम 6:00 बजे उप जिला अधिकारी मलखान सिंह ने चालू करवा दी।
गर्मी में 48 घंटे से परेशान लोगों ने राहत महसूस की।विद्युत उपखंड अधिकारी रचित शर्मा ने बताया यमुना नदी का जलस्तर कम होने पर हाईटेंशन लाइन को चालू करवाया गया , जिससे 11 के वी कस्बा, चकरनगर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई है।बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव से पेट्रोलिंग करवाई जा रही है जिन गांवों में लाइने पानी से दूर है उनकी आपूर्ति सोमवार को चालू कर दी जाएगी।48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ना होने से कस्बा चकरनगर सहित अन्य ग्रामीण अंचल में पेयजल आपूर्ति के लिए लोग बड़ी समस्या में भटकते देखे गए।
गर्मी के साथ-साथ लोगों को मोबाइल चार्जिंग अन्य घरेलू कार्यों में समस्याओं का सामना करना पड़ा।उप जिला अधिकारी ने बताया क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भी जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए गए।