शराब पीने से मना करने पर अधेड़ ने खाया जहर मौत

थाना कस्बा सहायल निवासी अधेड़ ने सल्फास खाकर किया था आत्महत्या का प्रयास
जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
01 फरबरी 2024
#औरैया।
कस्बा थाना सहायल निवासी एक अधेड़ ने गुरुवार को जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन निजी साधन से 50 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बाहर रेफर कर दिया। अस्पताल में अधेड़ के पुत्र ने बताया की शराब पीने से मना करने पर उसके पिता ने जहर खा लिया है। औरैया से कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कस्बा व थाना सहायल निवासी अवधेश कुमार 45 वर्ष पुत्र राधेलाल ने गुरुवार की दोपहर परिजनों के द्वारा शराब पीने से मना करने पर सल्फास खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने अधेड़ को तुरंत निजी साधन से 50 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। अस्पताल में मौजूद अधेड़ के पुत्र सौरभ ने बताया कि शराब पीने से मना करने पर उसके पिता अवधेश ने सल्फास खा लिया है। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई है। अधेड़ की हालत गंभीर एवं नाजुक बनी हुई थी। बताया जाता है कि जैसे ही एंबुलेंस कानपुर देहात के अकबरपुर पहुंची तभी उसकी मौत हो गई जिस पर निजी एंबुलेंस चालक उसे उसके गांव सहायक छोड़ आया अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। बताया जाता है कि मृतक के बड़े पुत्र की शादी हो गई है। जबकि एक पुत्र व एक पुत्री अविवाहित हैं। अधेड़ की पत्नी की पहले ही निधन हो चुका है।