इटावा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद ने भरथना क्षेत्र वासियों को दी गोमती एक्सप्रेस की बड़ी सौगात!

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
-साथ ही पुरानी ट्रेनों में फरक्का एक्सप्रेस भी रुकेंगी साथ ही कुछ और ट्रेनें भी मिल सकती है
इटावा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रिय कर्मठ सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया के प्रयास से जब कि वह भरथना के सांसद भी नहीं थे तब से लेकर के उन्होंने सबसे पहले 10 जनवरी 2016 को इंटरसिटी एक्सप्रेस आगरा से लखनऊ जाती थी उसका स्टॉपेज सबसे पहले भरथना में करवाया था। बलराम सिंह यादव के बाद लोकप्रिय सांसद द्वारा प्रयास से ही इंटरसिटी रुकी थी, उसके बाद उन्होंने रेलवे में फफूंद से लेकर आगरा तक के लिए उस ट्रेन का भी विस्तारीकरण कराया और दो मेमो चलवाई इटावा से लेकर कानपुर तक व शिकोहाबाद से कानपुर तक और फफूंद से लेकर आगरा तक और उनका यह प्रयास रहा है कि भरथना स्टेशन का सौंदर्यीकरण हो इसी के तहत प्लेटफार्म को और बढ़ाया जा रहा है इसी के साथ शहर में इंडिकेटर लगाने के लिए और पानी की टंकी दूसरी रखवाने के लिए भी प्रयासरत हैं और शीघ्र ही दो अथतिनिधि भरथना स्टेशन का निरीक्षण करेंग सौंदर्यीकरण के लिए। इसी के तहत उनके अथक प्रयास से और भरथना के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और जनता की मांग पर गोमती एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव का कार्य करके दिखा दिया है कुछ और ट्रेनें भी मिल सकती है।जल्द ही इसकी उद्घाटन की तारीख घोषित होगी।
इस मुहिम में सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है
साथ ही भरथना नगर के जुझारू कार्यकर्ता एवं नगर के संभ्रांत नागरिक एवं व्यापारियों ने भी इस मुहिम में कई वार स्टेशन पर जाकर और रेलवे के अधिकारियों व मंत्रियों को ज्ञापन सोपे हैं इन ट्रेनों के ठहराव के महायज्ञ में इन समाजसेवियों का भी विशेष योगदान रहा-देवाशीष चौहान, रितेश सिंह, डॉक्टर संकल्प दुबे, बृजेश पोरवाल जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, अंकित पोरवाल, निशांत पोरवाल एडवोकेट, विष्णु राठौर मीडिया प्रभारी, दलविंदर सिंह, शिवांग त्रिपाठी, कन्हैया पोरवाल, संदीप शर्मा, सुरेंद्र, नरेश सिंधी, गौरव सिंधी, हीरालाल, म॑तेश यादव, शशांक त्रिपाठी, अमन सरदार, आशु, सुनील माधवानी, अमित, जावेद हुसैन, आशीष, अनमोल एवं नगर के तमाम लोगों का साथ रहा।