आर्केस्ट्रा डांस को लेकर बराती घराती भिड़े हमले मे एक की मौत तीन अन्य जख्मी।
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008
मेजा
प्रयामराज मेजा गांव के रामचंद्रके पुर में आर्केस्ट्रा डांस को लेकर बराती घराती भिड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडों से हुए हमले में घायल बराती पंचम लाल भारतीया (55) की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। इनमें एक धर्मेंद्र (30) की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में आठ लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मेजा थाना अंतर्गत अमिलिया कला का जयकुमार होमगार्ड है जो वर्तमान में मेजा थाने में तैनात है। शनिवार को उसके बेटे कुलदीप की शादी थी। बरात मेजा में ही रामचंद का पूरा, पंजइला गांव में रहने वाले राजेंद्र भारतीय के घर गई थी । द्वारचार के बाद खाना पीना हुआ और फिर विवाह की रस्में होने लगीं। बरात में आर्केस्ट्रा का भी इंतजाम था, ऐसे में बराती डांस देखने लगे। वहां घराती पक्ष के कुछ लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान डांस को लेकर बराती व घराती पक्ष में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि वहां लाठी-डंडे चलने लगे। सरेराह मारपीट से वहां भगदड़ मच गई। शोरगुल पर घरवाले भागकर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। हालांकि तब तक बराती पक्ष से पंचम लाल व धर्मेंद्र के अलावा दूल्हे का सगा चाचा होमगार्ड सुभाष (45) व अमृत लाल (50) चोटिल हो चुके थे। सभी को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर देख धर्मेंद्र को रेफर कर दिया गया। उधर इलाज के दौरान रविवार शाम पंचम लाल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। सूचना पर मेजा थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटे ।