उत्तर प्रदेश

लालकुआं भोजपुर मार्ग पर हुआ भीषण एक्सीडेंट !

थाना प्रभारी बारा सगवर अखिलेश तिवारी ने 108 एंबुलेंस से बीघापुर अस्पताल पहुंचाया

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के ऊंचगांव लालकुआं मार्ग पर ग्राम रघुखेडा के पास मोटर साइकिल UP 35 AB 9757  ओमनी up 78 DV 9820 आमने सामने से एक्सीडेंट हो गया है जिसमे मोटरसाइकिल चालक विनीत पुत्र उमेश सैनी उम्र करीब 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको थाना बारा सगवर पुलिस की सहायता से 108 एंबुलेंस बुलाकर 100bed ज्वाइंट हॉस्पिटल बीघापुर भेजा गया हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल उन्नाव परिबारीजनों के साथ रेफर किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button