उत्तर प्रदेशलखनऊ

शेमफोर्ड स्कूल का लगातार दूसरे वर्ष भी रहा शानदार प्रदर्शन

95.6 प्रतिशत के साथ रौनक 12वीं में बने टॉपर

अनुष्का चौबे 92.8 प्रतिशत के साथ दूसरे और सूर्यांश कटियार 91.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर

मेडिकल स्ट्रीम में गोपाल गुप्ता और नॉन मेडिकल में अभिषेक बने टॉपर

10 वीं परीक्षा में भी 100 प्रतिशत रहा स्कूल का रिज़ल्ट

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 मई 2023

औरैया। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के 12 वीं कक्षा के परिणाम में लगातार दूसरे वर्ष शानदार प्रदर्शन कर औरैया का नाम रोशन किया है। रौनक दीक्षित ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। वहीं अनुष्का चौबे 92.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरा स्थान सूर्यांश कटियार को मिला है जिन्होंने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पिछले वर्ष अपने पहले बोर्ड परीक्षा बैच में भी शेमफोर्ड स्कूल के 12वीं के विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम दिया था।
12वीं में मेडिकल स्ट्रीम में अभिषेक शीर्ष स्थान पर रहे जबकि गोपाल गुप्ता ने नॉन मेडिकल स्ट्रीम में यह गौरव हासिल किया है। कक्षा दसवीं का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा जिसमें अभय राजपूत, सुयश प्रताप सिंह तोमर तथा पल्लवी सिंघानिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बोर्ड परीक्षा में स्कूल के शानदार प्रदर्शन पर चेयरमैन डॉ. अनिल हाडा ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने लगन व परिश्रम के साथ पढ़ाई कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के संस्थापक और प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने शानदार परिणाम पर सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि औरैया में शेमफोर्ड स्कूल यूं ही स्तरीय शिक्षा के लक्ष्य को पूरा करता रहेगा। औरैया की पहली एयरो लैब हो या थ्रीडी लैब, हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को संपूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी नरूला ने विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button